कम्प्यूटर प्रशिक्षण
कम्प्यूटर शिक्षा के अंतर्गत विथार्थियों को बैसिक से एडवांस तक ले जाने के लिए कम्प्यूटर लैब में प्रैक्टिकल के साथ पढाया जाता हैा कम्प्यूटर बैसिक कौर्स जैसे कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी, कम्प्यूटर का इतिहास, टाइपिंग, सॉफ्टवेयर को ओपन करना उस पर कार्य करना इत्यादि तथा साथ ही कम्प्यूटर में सीखाी जाने वाली विशेष भाषा जैसे पायथन, सी+, सी++, जावा, एच.टी.एम.एल इत्यादि की कोडिंग को प्रैक्टिकल के साथ पाढाया जाता है। कम्प्यूटर का ज्ञान विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाली तकनीकी पर आधारित परीक्षा संबंधी होने वाली परेशानियों से मुक्त कराता है। साथ ही उन्हे अपने भविष्य में रोजगार एवं उन्नति के नए मार्ग की ओर अग्रसर करता है।



![IMG_20240210_161019[1]](https://vidyaviharberasia.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG_20240210_1610191-scaled-e1708106637874.jpg)


